झरिया प्रतिनिधि – असलम अंसारी
झरिया। विवाह जैसे मंगल कार्य को अमंगल में बदल देने वाले शातिर चोर को पकड़ा है. सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने मंगलवार 14 फरवरी को जोरापोखर थाना में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर 2022 को डिगवाडीह स्थित बीसीसीएल गेस्ट हाउस मे गोपाल दुसाध के पुत्र चंदन कुमार पासवान की शादी का रिसेप्शन समारोह था. समारोह में शादी का जेवर, नगदी, नया मोबाइल तथा अतिथियों द्वारा उपहार स्वरूप दिये गये पैसे से भरा लिफाफा का बैग चोरों ने उड़ा लिये. पुलिस ने अनुसंधान में बलियापुर थाना के रंगामाटी निवासी सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चुराये गये जेवर, नगद, नया मोबाइल तथा शादी समारोह में उपहार स्वरूप दिये गये पैसे बरामद कर लिये गए हैं.सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल, जेवरात समेत कुल चार लाख तिरासी हजार की बरामदगी हुई है. उन्होंने कहा कि सूरज कुमार यादव शातिर अपराधी है. विगत 3 फरवरी 2023 को भी सामुदायिक भवन रांगाटांड में शादी के रिसेप्शन पार्टी से उसने नगद रुपये तथा मोबाइल चुराये, जिसे बरामद कर लिया गया है. उसी दिन रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में रिसेप्शन पार्टी से पैसा से भरा लिफाफा, ज्वेलरी तथा एक मोबाईल की चोरी हुई थी. लिफाफा का रुपया व ज्वेलरी बरामद कर लिया गया है. 8 फरवरी को रात्रि में पीडब्लूडी डिवीज़न बिल्डिंग मैरिज हॉल में रिसेप्शन समारोह में भी उसने चोरी की. जोड़ापोखर पुलिस ने पूरे कांड का खुलासा कर लिया है. छापेमारी दल में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह, हेमन राम, पुष्पा डोडराय,ज्योति प्रकाश यादव, धीरज लकड़ा,उपेन्द्र कुमार यादव, विनय कुमार गुप्ता शामिल थे.