संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी में धर्मादा समिति गौशाला में भारत सरकार के मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में गौ आलिंगन दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा गौ माता का पूजन कर गुड़ खिलाई मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय संस्कृत की प्रकृति वैदिक परंपराओं में गौ माता का महत्व वंदनीय है हम सभी को गाय की सेवा करनी चाहिए तदोपरांत पूजन के बाद आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं गऊ माता के दुग्ध का प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम आयोजक जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने आये हुए सभी गौ भक्तों का आभार प्रकट कर हमेशा गौ सेवा करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर गौ भक्त श्याम राजपूत ललित विश्वास मनोज मिश्रा विश्वनाथ शुक्ला सागर जायसवाल रविंद्र कटियार प्रांशु जायसवाल धनेश शुक्ला प्रकाश चंद्र मिश्रा पर विजय यादव सोनू त्रिवेदी शिव कुमार वर्मा श्रीपाल वर्मा धीरज बाजपेई ओमप्रकाश गीता विश्वकर्मा रेखा मिश्रा अनुराग गुप्ता अविनाश गुप्ता सहित तमाम गौ भक्त उपस्थित रहे