बेंगाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के तत्वावधान में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बेंगाबाद सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी महेश गुप्ता , बीपीएम अरविंद कुमार , सहिया साथी सुमित्रा मंडल , अनिमा देवी , किरण देवी , कौशल्या देवी , सुनीता शर्मा , ध्रुवनंदा बीटीटी पम्मी कुमारी , हेमंती देवी व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेंगाबाद के प्रधानाध्यापक अंजना कुमारी ठाकुर सहित छात्रा शामिल हुईं। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के अलावे बेंगाबाद चौक सहित परिभ्रमण कर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया । मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेश गुप्ता ने कहा कि बेटी समाज पर बोझ नहीं है। इसलिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी को बेहतर शिक्षा देकर उसे इस काबिल बनाएं कि बेटी किसी पर भी बोझ ना बने। मौके पर सहिया साथी और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेंगाबाद के शिक्षकगण सहित सैकड़ों छात्रा उपस्थित थे।