भुली। भुली ओ पी क्षेत्र के अमन सोसायटी गेट नंबर 2 के कल्लू खान के बंद आवास से अज्ञात चोरों ने पांच लाख की चोरी को अंजाम दिया।
कल्लू खान के पड़ोसी टिंकू अंसारी ने फोन कर के चोरी की घटना की सूचना दी। कल्लू खान अपने भगिनी के मय्यत में भाग लेने कोडरमा गया हुआ था। चोरी की सूचना पाकर कल्लू खान का परिवार कोडरमा से देर शाम भुली पहुंचे।
भुक्तभोगी कल्लू खान की पत्नी शबीना खातून ने बताया कि घर से डेढ़ लाख नगद राशि के साथ 2 गला का सोने का चेन, सोने का 2 अंगूठी, 10 नाक का बेसर, 1 मांगटीका, 3 नथिया, 1 मेहंदी छल्ला, 4 पायल, 4 चांदी का चेन, 1 चांदी का बालचोटी चोर ले गए। जिसका कुल कीमत करीब पांच लाख रुपया है।
कल्लू खान के बंद आवास का मेन गेट का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे और तीन कमरों की तलाशी ली। 2 आलमीरा बक्सा व अटैची तोड़ कर खंगाला।
चोरी की घटना से आसपास में दहशत का माहौल है। चोर लगातार बंद आवास को अपना निशाना बना रहे हैं। पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।
भुक्तभोगी ने भुली पुलिस को फिलहाल लिखित शिकायत नही दी है।