धनबाद। धनबाद में बिते दिनों हाजरा क्लीनिक में डॉ दंपति के साथ 5 लोगों की आग से मौत और फिर आशीर्वाद टावर में घटित अग्निकांड में 14 लोगों की दर्दनाक मौत धनबाद के हुक्मरानों की गलती का सबब है। गलत तरीके से अपार्टमेंट का नक्शा पास किये जाने को लेकर एक वर्ष पहले नगर विकास विभाग को शिकायत किया गया था। मगर जांच दल ने गड़बड़ी मिलने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाई नही की। हालांकि इस शिकायत में आशीर्वाद टावर शामिल नही था। लेकिन गलत नक्शा पास किये जाने से धनबाद में ऐसे कई मकान आउट मॉल है जहां आग लगने के बाद न तो लोगों को बचाया जा सकता है और न ही समय पर राहत कार्य किया जा सजता है।
यूथ कांग्रेस के धनबाद जिला उपाध्यक्ष सावन सुमन ने कहा कि जिसका डर था वैसे ही घटना धनबाद में घटने लगी है और हाजरा दंपति को मौत का मामला हो या आशीर्वाद टावर जैसे अग्निकांड का। यह पूरी तरह यहां के हुक्मरानों की गलती का सबब है। धनबाद में गलत तरीके से नक्शा पास किये जाने के कारण ऐसे जानलेवा मकान खड़ा हो गया है।
सावन सुमन ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि गलत तरीके से मकान मॉल बनना दुर्भगय की बात है और नगर विकास विभाग को शिकायत के बाद भी कार्यवाई नही किया जाना भ्रष्टाचार का संकेत है। जब तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाई नही होती ऐसी जानलेवा घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा।
सावन सुमन ने कहा कि धनबाद में बहुमंजिला मकान तो बन रहा है लेकिन धनबाद के अग्निशमन विभाग उसके लिए तैयार नही है। वही मकान व मॉल में आग से सुरक्षा को लेकर सुरक्षा मानक का पालन नही किया जा रहा है।