झरिया । दैनिक अख़बार के झरिया प्रभारी और वरिष्ठ पत्रकार गोविंद नाथ शर्मा इन दिनों कैंसर से पीड़ित हैं । उनका इलाज मुंबई के सिल्वर लाइन अस्पताल में चल रहा है । जो एक प्राइवेट अस्पताल है और वहां इलाज करा पाने में श्री शर्मा अक्षम हैं । श्री शर्मा के चिकित्सा सहयोग हेतु राष्ट्रीय पत्रकार संघ ( भारत ) झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जहीर उद्दीन खान ने पत्रकारों और प्रबुद्ध जनमानस से यथासंभव आर्थिक मदद की अपील के साथ-साथ जल्द ही उनके स्वस्थ होने और दीर्घायु जीवन की कामना की है आप भी करें । पत्रकार गोविंद नाथ शर्मा एक बेहद सज्जन, सुशील, विनम्र और व्यवहारकुशल इंसान हैं । जो व्यक्ति सहायता राशि देना चाहते हैं तो वह फोन पे नम्बर 8789366223 पर भेजें । ध्यान रहे इस नंबर पर पेटीएम नहीं करना है । भेजी गई राशि का स्क्रीन शॉट भेज दें। एकत्रित सहायता राशि को पीड़ित पत्रकार को भेजा जाएगा