न्यूज 12भारत- अनील कुमार रमण
गिरिडीह: मुफासील थाने से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर चल रहा है कोयले का अवैध कारोबार। यहां हर दिन काई टन कोयले को कोयला माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से निकाला और बेचा जा रहा है । और इन कोयला तस्करों को ना ही पुलिस का डर और न ही वहां सटे गांव वालो से कोई भय हैं । और जो इनका विरोध करते हैं उनको सिर्फ़ धमकी के सिवाए कुछ नही मिलता । इसलिए ये लोग अपनी दबंगई दिखाते हुवे अपने कार्य मैं मशगूल है। अगर इनलोगो पे प्रशासन अभी अंकुश नहीं लगाते है तो आने वाले कुछ ही दिनों मैं एक बड़ा हादसा होने की संभावना है क्यों की जहां से ये लोग अपना धंधा चलाते है वही से सटा रेलवे लाइन और आने जाने के लिए एक सड़क है जहा कई जगह दरारें पड़ चुकी है ।
Categories: