धनबाद। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार की आम बजट एक छलावा एवं निराशाजनक है। आगे श्री सिंह ने कहा कि बीते 9 वर्षों में महंगाई मुंह बड़ा होता गया उस हिसाब से इनकम टेक्स में कम से कम पांच साल की छूट होनी चाहिए, जो लोगों को नहीं मिला आगे से सिंह ने कहा कि यूपीए की मनमोहन सरकार में वरिष्ठ नागरिकों को ,महिलाओं को 50 फीसदी एवं पुरुषों को 40% किराया में रियायत मिलती थी, जिसे मोदी सरकार ने बंद कर दिया है ,जनहित में इसे पुनः चालू करना चाहिए, आम बजट में धनबाद के लोगों के लिए यहां से मुंबई, बंगलोर ,दिल्ली और पुणे की ट्रेन केंद्र सरकार के द्वारा नहीं दिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है, इस प्रकार केंद्र सरकार ने धनबाद जिला को उपेक्षित करने का काम किया है ,आगे उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी पाने के लिए बजट में कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, आम जनताओ के काम आने वाले एक्स-रे मशीन सहित कुछ सामानों को महंगा किया जाना जाएज नहीं है । केंद्र सरकार के द्वारा यह आम बजट जो पेश किया गया है यह कुल मिलाकर पुराना बजट का नया रूप दिया गया हैं।