कांड्रा थाना में सेवानिवृत होने पर दो पुलिस अधिकारी को मिली भावभीनी विदाई

कांड्रा। कांड्रा थाना में पदस्थापित एसआई एनके ओझा और आरक्षी कुंज बिहारी सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें मंगलवार की शाम भावभीनी विदाई दी गई। सादगी के साथ आयोजित विदाई समारोह में कांड्रा थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो सहित कांड्रा थाना के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। वहीं सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरे सम्मान के साथ शॉल, स्मृति चिन्ह, एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई.
समारोह में पुलिस अधिकारियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एसआई एनके ओझा और मुंशी कुंज बिहारी सिंह को गुलदस्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल एवं सुखमय भविष्य की कामना की। मौके पर थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो ने कहा कि एसआई एनके ओझा और मुंशी कुंज बिहारी सिंह एक कर्तव्यनिष्ठ और खुशमिजाज पुलिस अधिकारी हैं कांड्रा थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस परिवार को उनकी कमी खलेगी। कांड्रा थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन, स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमते रहती है। इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को एक बार गुजरना पड़ता है। इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नहीं है। कांड्रा थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो की अगुवाई में सबसे पहले दोनों सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर उपहार देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। वहीं विदाई की बेला एसआई एनके ओझा और आरक्षी कुँज बिहारी सिंह ने कहा कि सरायकेला जिला के कांड्रा में उन्हें जो प्यार और स्नेह मिला है उसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में काम करने के क्रम में उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला। कांड्रा थाना में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सरायकेला जिला से विदा होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

वहीं इस मौके पर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंदर प्रसाद महतो, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर चन्दन कुमार ,एसआई सुबोध कुमार यादव, एएसआई ब्रिज नंद प्रसाद,एएसआई गिरजेश शर्मा,एसआई नागेंदर कुमार,एएसआई गिरजा प्रसाद समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *