बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
बेरमो। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने अपने 29 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में सीसीएल के आला अधिकारियों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई जिस में मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर से सीसीएल डायरेक्टर पर्सनल हर्ष नाथ मिश्रा, जी एम p&ir रश्मि दयाल जी, एम आई आर आलोक जी, जी एम एल आर ,जी एम सीएसआर, जीएम वेलफेयर ,और यूनियन की ओर से केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा, केंद्रीय सचिव जय नारायण महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, जोनल संयुक्त सचिव इकबाल अहमद, कथारा के क्षेत्रीय संगठन सचिव हेमू यादव, तथा विभिन्न क्षेत्र के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सचिव तथा भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से आए हुए झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सैकड़ों अधिकारी उपस्थित थे
Categories: