धनबाद / कतरास।लोयाबाद पुलिस ने एकड़ा पुल के समीप से एक पिकअप से पीडीएस का चावल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने एकड़ा पुल के समीप से पीडीएस का चावल लोड पिकअप वैन जब्त की है।पुलिस ने वाहन में सवार विक्रम कुमार साव और हरि साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों गिरिडीह जिले के बगोदर के रहने वाले हैं।वाहन के मालिक का नाम महेश मंडल बताया जा रहा है।गिरफ्तार आरोपी बोला-घर-घर जाकर खरीदते हैं चावल
लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने मीडिया को बताया कि पीडीएस चावल वाहन में लोडकर किसी जगह पर खपाये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एकड़ा पुल के समीप एक पिकअप वैन को पकड़ा गया. इसमें करीब 20 क्विंटल पीडीएस का चावल बरामद किया गया ड्राइवर और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को दोनों ने बताया कि वे लोग घर-घर जाकर चावल की खरीदारी करते हैं. दोनो गिरिडीह जिले के बगोदर के अटका के रहनेवाले हैं। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।थानेदार ने बताया दोनों पर केश हो गया है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि पीडीएस चावल की कालाबाजारी को लेकर एडीएम चंदन कुमार के द्वारा जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है पूर्व में व्यापक पैमाने पर इस कारोबार से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी एडीएम का यह अभियान अब भी जारी है।