नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ चांदमारी ग्राउंड में

धनबाद: नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का कलश यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकला। श्री श्री नीलकंठ शिव परिवार चांदमारी के द्वारा नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस यज्ञ का आज प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर शहर में नगर भ्रमण किया। यह कलश यात्रा चांदमारी ग्राउंड से होते हुए जोड़ाफाटक धनसार, बैंक मोड़, पुराना बाजार, होते हुए श्री राम मंदिर जोड़ाफाटक आई वहां से जल भरकर वापस यज्ञ स्थल चांदमारी मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुई। सभी लोग अपनी कलश को यज्ञ स्थल में रखकर वहां बने प्रसाद को ग्रहण किया फिर आपने निवास को प्रस्थान किए। आज शाम 5 बजे से प्रतिदिन रामलीला का भी आयोजन होगा तथा कल से दोपहर 2 बजे से भागवत कथा का भी आयोजन होगा। आज इस यज्ञ में मन्दिर समिती के सभी कार्यकर्त्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें। सभी कमिटी एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से आज का कार्यकर्म सफल रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *