संवाददाता मृगेंद्र सिंह
बेंगाबाद। गिरिडीह जिला के गांडेय प्रखंड के गिरनियां में मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के ज़िला अध्यक्ष मो आलम की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे सैकड़ों लोगों ने उपस्थित किया । मौके पर कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी और ज़िला महासचिव मो शमीम मुखिया बेंगाबाद, मो जैनुल अंसारी महासचिव झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेस सह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी गिरिडीह प्रदेश डेलीगेट झारखंड कांग्रेस कमिटी और गांडेय प्रखंड प्रभारी भी मौजूद रहे, साथ में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो अकबर अंसारी सह मुखिया और पूर्व उप प्रमुख प्रखंड गांडेय, हाजी उस्मान सेवा निर्वित शिक्षक , जिला संगठन सचिव मंजुर अंसारी समेत मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के ज़िला से प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यक्रता मौजूद रहे । वहीं सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।