गया। जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने 19-20 जनवरी 2022 को ओटीए गया का दौरा किया। उनके आगमन पर, समादेशक, ओटीए गया द्वारा जनरल ऑफिसर का स्वागत किया गया और उन्हें अकादमी में संचालित की जा रही विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों से अवगत कराया गया।ओटीए गया भारतीय सेना की सबसे युवा प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण अकादमी (पीसीटीए) है, जो टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) और विशेष कमीशन अधिकारी (एससीओ) पाठ्यक्रमों के जेंटलमैन कैडेटों को प्रशिक्षित करती है। इंस्ट्रक्शनल स्टाफ और जेंटलमैन कैडेटों के साथ अपनी बातचीत के दौरान, जनरल पांडे ने भारतीय सशस्त्र बलों के
सैन्य परिचालन एवं भविष्य के सैन्य नायकों से अपेक्षाओं पर चर्चा की ।
जनरल ऑफिसर ने ओटीए गया के प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जो युवाओं को गर्व से भरपूर एवं देश की सेवा के संकल्प में तत्पर ,भविष्य के लड़ाकू नायकों में परिवर्तित करने में प्रतिबद्ध हैं.जनरल ऑफिसर के साथ आवा की अध्यक्ष अर्चना पांडेय भी थीं।