छात्र जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में गया कॉलेज से टावर चौक तक निकला पैदल मार्च
गया : छात्र जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में गया कॉलेज से टावर चौक तक राज्यपाल फागू चौहान के विरोध में मगध विश्वविद्यालय के समस्याओं को लेकर निकाला गया पैदल मार्च।
जिसमे हजारों की संख्या में छात्र–छात्राओं का जन सैलाब उमड़ा इस पैदल मार्च सह आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने आज पूरे विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ आक्रोश मार्च निकालकर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान का गया के कुल 4 जगहों पर पुतला दहन कर चेतावनी देते हुए कहा की अगर इस महीने के अंदर लंबित परिणामो को जारी नही किया गया साथ ही लंबित जितने भी कोर्स है उसके परीक्षाओं का शेड्यूल जारी नही किया गया तथा मगध विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति एंव स्थाई रजिस्ट्रार की नियुक्ति नही की गई तो अगली माह में लाखों छात्रों के साथ राज्यभवन को घेरेंगे साथ ही कहा की राज्यपाल को शर्म आनी चाहिए की मगध के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
साथ ही कड़ी चेतावनी देते हुए कुशवाहा ने कहा की अगर आपसे विश्वविद्यालय नही संभल रहा तो राज्य सरकार को दे दीजिए।
इस मौके पर छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार , रौशन कुमार , सुजीत कुशवाहा, प्रदेश सचिव प्रतीक कुशवाहा , कुंदन कुमार , हिमांशु , रवि, रौशन, प्रीति यादव , अनिल यादव, शक्ति सिंह , मंजीत , गुड्डू , दीपक अमन , चंद्रगुप्त , प्रत्युष , सत्यम , गोरेलाल ,रामरतन , राहुल ,अमित एंव हजारों छात्र छात्राएं हुए शामिल।