“सात मेहारिया” का निर्माण करेंगे धनंजय सिंह लीड रोल में नज़र आयेंगे पवन सिंह

पटना। भोजपुरी फिल्मों के चर्चित फिल्म मेकर व डीआएस म्यूजिक के संचालक धनंजय सिंह एक बार फिर से भोजपुरी पर्दे पर बड़ी फिल्म”सात मेहारिया”को निर्माण करने जा रहे जिसका ऑफिसियल एनाउंसमेंट दो वर्ष पूर्व हो चुका है।अब फ़िल्म निर्माण को लेकर इसकी तैयारियां जोड़ो से शुरू हो गई।हैप्पी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म”सात मेहारिया”के बतौर हीरो पवन सिंह होंगे,जैसा कि आप फ़िल्म के फर्स्ट लुक में देखक सकते है।इस फर्स्ट फर्स्ट लुक में यह भी दर्शया गया कि पवन सिंह कई अलग अलग तरह के शादी पे पहने वाला फूलों का माला पहने नजर आ रहे है।इस फ़िल्म का निर्देशन प्रसिद्ध डीओपी और निर्देशक देवेंद्र तिवारी करेंगे।

निर्माता धनंजय सिंह कहते कि “सात मेहारिया”में भोजपुरी फिल्मों के टॉप सात हीरोईन नज़र आएंगे जिसकी कास्टिंग का काम शुरू हो रहा है।हमने पवन सिंह के साथ उनके जीवनी पर आधारित फिल्म पवन राजा का निर्माण किया था ,जो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।इस फ़िल्म में दर्शको को एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिलने वाला हैं।

वही फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी कहते कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे बड़े कैनवास की फ़िल्म होगी जिसमें पवन सिंह के साथ भोजपुरी की सात मशहूर अभिनेत्रियां नज़र आयेंगी। इस फ़िल्म के पीआरओ सोनू निगम ने बताया कि “सात मेहारिया” की शूटिंग जल्द ही प्रारंभ होगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *