गया। गया में समाजिक कार्यकर्ता के रुप में वार्ड में सेवा देने वाले पार्षद औम प्रकाश सिंह ने नि:स्वार्थ भाव से काम करते रहिए,
क्योंकि इस धरा का, इस धरा पर, सब धरा रह जाएगा।आज गया नगर निगम वार्ड33 के सफाई कर्मियों को इस कडाके के ठंड में काम करते है आज समाज के सबसे निचले स्तर पर जाकर हम सबों को स्वच्छता में जीवन जीने के लिए सफल मेहनत कर सुखमय जीवन देने वाले व्यक्तियों को जैकेट एवं जींसएवं महिला कर्मी को शाल एवं साड़ी देकर सम्मानित कियाहै।
Categories: