प्रांतीय यादव महासभा के महिला समागम में शामिल होंगी राज्यसभा सदस्य महुआ मांजी, पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव

धनबाद : आज धनबाद में यादव महासभा के जिला कार्यालय में एक बैठक जिला अध्यक्ष आर एन सिंह यादव जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी २४ जनवरी के कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गयी। उल्लेखनीय है कि दिनांक 24/1/23 को प्रथम सत्र में सुबह 11 बजे से महिला समागम , विषय: सामाजिक रूप से महिलाओं के सहभागिता संबंधित एवं दोपहर भोजन के उपरांत मिशन अहीर रेजिमेंट संबंधित परिचर्चा ललिता कम्प्लेक्स सभागार धनबाद में प्रायोजित है। महिला समागम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती महुवा माजी राज्यसभा सांसद, डॉ नीरा यादव पूर्व मंत्री, यादव महासभा का छत्तीसगढ़ लप्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती मंजू यदु, बिहार प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) डॉ रुबि कुमारी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती मीरा राय एवं प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों श्रीमती पुनमश्री , श्रीमती उषा यादव, श्रीमती मीना यादव आदि परिचर्चा में भाग लेंगे जबकि मिशन अहीर रेजिमेंट संबंधित परिचर्चा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का मिशन अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय संयोजक ब्रिगेडियर प्रदीप यदु सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष आर एन सिंह यादव, युवा अध्यक्ष चुन्ना यादव, चन्द्रदेव यादव, बैजनाथ यादव, प्रदेश सचिव नीतू सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनीता यादव, महेंद्र यादव, बालेश्वर यादव, रीता यादव, शांति यादव, सचिदा यादव, मिथुन यादव, चंदन यादव, उमेश यादव, अजित गोप, नंदू यादव, कामता यादव, निरंजन गोप, सुरेश यादव, सुशील यादव, बासुदेव यादव, गोपाल यादव, बिनोद यादव, मनोज यादव, अमर गोप एवम यादव महासभा संगठन महा मंत्री एवम यूसीडब्ल्यू के बीसीसीएल जोन के रीजनल उपाध्यक्ष रामाशीष यादव ने कहें की धनबाद जिला के तामाम भाई एवम बहनों से आग्रह अनुरोध है की समय सीमा के अंदर पहुंचने का कष्ट करें

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *