पटना। इंटरनेशनल ब्राइडल रनवे शो सीजन 2 का ऑडिशन ऑनलाइन 29 जनवरी को रखा गया है। जिन प्रतिभागियों को भाग लेना है वह अपना जाकर स्लॉट बुक करें ऑफिशियल नंबर से।मेकअप आर्टिस्ट्री अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं क्योंकि इस बार मेकअप आर्टिस्ट के लिए सुनहरा मौका है उन्हें रैंबो करने का और अपने आपको प्रजेंट करने का इस शो में भारतीय परिधान को बढ़ावा दिया जाएगा।।इस शो का मुख्य उद्देश है। अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहनाइस बार भी रनवे मॉडल भिन भिन स्टेट ओकोरी प्रजेंट करेंगे अपने अंदाज में।।।
फ़ैशन इवेंट्स कम्पनी के डायरेक्टर ,दीपू राज ने बताया कि ऑडिशन में प्रतिभागियों को (प्रोफेशनल मेकअप, प्रोफेशनल फोटोशूट और एड शूट) का काम बता रही है जो आज तक किसी भी ऑडिशन में देखने को नहीं मिला है। कम्पनी उन्होंने बताया कि इस शो के द्वारा भारतीय पहनावे और भारतीय संस्कृति को खास करके बढ़ावा दिया जाएगा, इसीलिए उन्होंने शो को मुख्यत: ब्राइडल का ही नाम दिया है। इसके अंतर्गत शो में बहुत सारे कार्यक्रम भी होंगें। इस शो में हिस्सा लेने के जबलिये कंपनी के ऑफिशियल WhatsApp no 9431051393 पर जाकर अपनी बुकिंग कराएं और इस वंडरफुल शो को करने का मौका पाएं।