धनबाद: पुटकी,सेनेट्री ऑफिस वार्ड 9 में भावी मेयर प्रत्याशी मनोज हाड़ी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान किया। मनोज हाड़ी ने क्षेत्र के नागरिकों के बिच जाकर उनकी समस्याओं को सुना। तथा उन्होंने बिजली, पानी, व्यक्तिगत सरकारी कार्यालय कार्य के समस्याओं के निदान हेतु आश्वस्त किया और कहा पूरे जिले के साथ हर क्षेत्र के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर वह हमेशा खड़े हैं। जनसंपर्क अभियान में शामिल राजू हाडी ने कहा जिले में बहुत से नवीनतम विकास कार्य करने हैं उसे मनोज हाड़ी दिन रात एक कर के सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ विकसित करके पूरे धनबाद जिले एक आदर्श शहर को बनाएंगे। जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रवक्ता कार्तिक हार्डी ने कहा मनोज हाडी जमीन से जुड़े नेता है और और कौन से आवश्यक कदम जिले के विकास के लिए करना वे मनोज हाडी बखूबी जानते हैं बस आप सबों का मेयर पद के लिए आशीर्वाद और समर्थन चाहिए। स्थानीय क्षेत्र के लोगों ने मनोज हाड़ी को फूल मालाओं और नारो से जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान में राजु हाड़ी, मंगल बाउरी, कैलाश हाड़ी, बसंत हाड़ी, भोला हाड़ी, रामातर हाड़ी, बिनोद हाड़ी, संजय हाड़ी मनोज हाड़ी, आशा देवी, पार्वती देवी, शिमा देवी, कमला देवी समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष थे।