धनबाद। धनबाद आजसू के जिला उपाध्यक्ष गिरधारी महतो ने बताया कि आज युवाओं को केवल पारसनाथ के मुद्दे को उछाल कर युवाओं को भटकाने का काम कर रही है आज झारखंड सरकार जैन भाइयों को एवं आदिवासी भाइयों लड़ा कर केवल वोट की राजनीति कर रही हैउसे विकास से कोई सरोकार नहीं है ना हीं युवाओं को रोजगार या फिर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम करें झारखंड में ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन हो सके ऐसा उपाय करना चाहिए आज जल जंगल जमीन की बात करने वाले आज उसी को लूट वाने पर तुले हुए हैं केवल लोगों को दिग्भ्रमित करके अपना मुंह मिट्ठू बन लोगों को छल ने का काम कर रहे हैं
Categories: