गया। गया पुलिस अधीक्षक के निर्देश निर्देश अनुसार गया पुलिस द्वारा शराबबंदी अभियान क्रम में ऑपरेशन भी विमुक्ति के तहत बेलागंज थाना अंतर्गत बीरबल बीघा गांव के शराब निर्माण के हॉटस्पॉट श्रेत्र के रूप में माना जाता है। वहा पर बेलागंज पूरी द्वारा सिविल ड्रेस में मोटरसाइकिल के माध्यम से फल्गु नदी के तटीय पर जंगली क्षेत्र में छापामारी कर तीन भट्टीयों को ध्वस्त किया गया, कुल मिलाकर 3000 लीटर महुआ को विनष्ट किया गया है ।जिसमें छह बड़े तसला, दो गैस सिलेंडर, 10 लीटर देसी महुआ शराब, बरामद किया गया है ।इस दौरान शराब निर्माण करता सतेंदर यादव पोस्ट बीरबल बीधा को गिरफ्तार कर बेलागंज थाने में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
Categories: