सरायकेला :: लोक कल्याण के प्रति समर्पित श्री कालुराम सेवा ट्रस्ट,सरायकेला के तत्वाधान में आगामी 21 जनवरी को आमजनों के लिए निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। परोपकार को अपना ध्येय मामनेवाले श्री कालुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत सरायकेला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 जनवरी शनिवार को सरायकेला नगर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित उक्त शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद सह नेत्र जांच कर मोतियाबिंद से ग्रसित मरीज का नि: शुल्क आपरेशन हेतु चयन किया जाएगा। साथ ही उक्त शिविर में जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य जांच व नि:शुल्क रक्त (रक्त का ग्रुप, ब्लड शुगर, हेमोग्लोबिन) की जांच की जाएगी। एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी व कुपोषण के कारण अन्य कई गंभीर बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। श्री चौधरी ने आमजनो से अपील करते हुए कहा है कि उक्त शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं दांत ही क्षेत्र के सभी किशोरियों एवं उनके अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा है कि अपनी बच्चियों का पोषण पर विशेष ध्यान रखें एवं नियमित तौर पर हिमोग्लोबिन की जांच कराते रहें एवं उक्त हेल्थ कैम्प में पहुचकर अपने बच्चीयों की हीमोग्लोबिन आदि जांच कराकर सही पोषण हेतु आवश्यक सलाह जरूर लें।उक्त कैम्प सुबह दस से शाम छह बजे तक आयोजित होगी। साथ ही हेल्थ कैंप में विभिन्न प्रकार के रोगों के भी जांच की जाएगी ।