धनबाद। सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद में आयोजित 4th ओपन कोयलांचल क्लासिक महिला एवं पुरुष पॉवरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी” खेल एवम् खिलाड़ियों को सदैव प्रोत्साहित करने एवं उन्हें खेल का उचित प्रबंधन प्रदान करने हेतु कटिबद्ध धनबाद ज़िला पॉवरलिफ़्टिंग संघ एवं धनबाद जिला बॉडीबिल्डर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान एवं विश्वविख्यात “गोल्ड जिम”,धनबाद के सहयोग से “सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, नवाडीह धनबाद के भव्य प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय 4th ओपन कोयलांचल क्लासिक महिला एवं पुरुष पॉवरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ दिनांक 27 जनवरी को प्रातः 11:30 बजे होगा जिसमें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मिलित होंगे ।
उक्त प्रतियोगिता में पॉवरलिफ्टिंग खेल 27 जनवरी को प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक चलेगा वहिं बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिता 29 जनवरी को 02:00 बजे मध्याह्न प्रारंभ होकर रात्रि 09:00 बजे पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह के साथ विश्राम लेगी।
इस अवसर पर झारखंड राज्य के कई नामचीन खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेलपदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे।