बाइपास का डीपीआर तैयार, 14.23 किमी पर खर्च होगा 2.28 अरब

0 Comments

सत्येंद्र मित्तल

चतरा : राष्ट्रीय पथ, हजारीबाग प्रमंडल ने चतरा बाइपास का डीपीआर तैयार कर लिया है। रांची की कब इंजीटेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी ने बनाया है। 14.23 किलोमीटर की बाइपास सड़क निर्माण पर 2.28 अरब से अधिक की राशि खर्च होगी। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही साथ जल्द ही भूमि अधिग्रहण की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाइपास सड़क सदर प्रखंड के चौदह गांवों से होकर गुजरेगी। जिसमें बभने, डाढ़ा, पकरिया, चतरा, मोहनाडीह, नगवां, देवरिया, आरूदाना, खाप, कामत, गोलिया, बसरिया आदि गांव का नाम शामिल है। निर्माण के लिए उपर्युक्त गांवों की 146 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। हाल के दिनों में संपन्न हुई दिशा की बैठक में यह जानकारी राष्ट्रीय पथ, हजारीबाग प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *