संवाददाता तुषार शुक्ला
जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील के मुख्य मार्गो से निकाली गई विश्व धम्म ध्वज यात्रा अंबेडकर पार्क से होते हुए अस्पताल रोड से होते हुए पी डी भारती इंटर कॉलेज रोड से होते हुए अशोक चौराहा गुरुद्वारा रोड से एसडीएम बंगला होते हुए पुनः अंबेडकर पार्क पर समापन हुई जिसमें मोहल्ला शंकरपुर छावनी के लोगों ने यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल हुए ललित कुमार गौतम, शोषित कुमार पत्रकार, अमित कुमार , तेज सिंह , संजीव कुमार, दीपांशु गौतम , पंकज कुमार गौतम, भूपेंद्र गौतम, वीरू गौतम, धीरज कुमार , मुनीश कुमार, मिथिलेश सिंह गौतम, मनोज कुमार गौतम, अरुण कुमार गौतम प्रमोद राज एडवोकेट वीरेंद्र कुमार एडवोकेट, निराला जी एडवोकेट , भानु गौतम, संतोष कुमार गौतम, दीपांकर हंस एडवोकेट, कमल किशोर एडवोकेट, निशु गौतम, अन्य आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मदी से उदयवीर आजाद जी, शीलप्रिय गौतम आनंद भंते जी संकिसा अटल जी संत रविदास समिति बैनर तले कार्यक्रम के आयोजक मोहल्ला शंकरपुर से अमर कुमार गौतम राकेश कुमार राजू पगड़ी वाले युवा धम्म समिति के बैनर तले कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं पुलिस फोर्स साथ मौजूद रहा ।