बेंगाबाद। उत्क्रमित उच्च विद्यालय चपुआडीह में छात्र छात्राओं के बीच स्कूल ड्रेस (पोषाक) और कॉपी का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया मो शमीम के नेतृत्व में सरकार द्वारा सभी छात्रों छात्राओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी । मुखिया ने कहा विधालय में पढने वाले छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूल ड्रेस (पोषाक) , मध्याहन भोजन , छात्रवृति आदि कई सुविधाये दी जा रही है ताकि बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढाई कर सके । मौके पर प्रधानाध्यायपक जफरूल हक , शिक्षक राजकिशोर पंडीत सुधीर कुमार,अंथोनी मुर्मू, करन कुमार दास , पंकज कुमार ,सुनील टुडू, शिक्षा पटेल,कविता कुमारी,ओमप्रकाश मंडल,पंकज कुमार , अध्यक्ष अब्दुल वाहिद समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और छात्र ,छात्राएं उपस्थित थे।