संवाददाता चकाई जमुई चुन्ना कुमार दुबे
चकाई प्रखंड अंतर्गत रामसिंहडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के साथ रोजगार सेवक के द्वारा अभद्र भाषा प्रयोग करने का ऑडियो वायरल हो गया वहीं पंचायत समिति सदस्य सुधीर पासवान ने कार्यवाही की की मांग आवेदन देकर चकाई पीओ से की है. दिए गए आवेदन में पंचायत समिति सदस्य श्री पासवान ने बताया है कि रोजगार सेवक सौरभ कुमार द्वारा मनरेगा योजना में डिमांड सीट पर अभिकर्ता के रूप में हस्ताक्षर करने के बदले 2000 रुपये घूस के रूप में अग्रिम मांग की जाती है जब उनसे सोमवार को फोन किया तो मुझे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे उनके द्वारा किए जा रहे अवैध भाषा का रिकॉर्डिंग भी मेरे पास मौजूद है जिसका सीडी बनाकर पदाधिकारियों को सौंपा हूं वही इस संबंध में पूछे जाने पर चकाई पीओ संजय झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है आवेदन के आलोक में रोजगार सेवक सौरव कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है जवाब संतोष जनक नहीं मिलने एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी