बेरमो संवाददाता /राजेश मिश्रा
बेरमो – बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुलू महतो ने सोमवार की सुबह धनबाद न्यायालय में सरेंडर कर दिया.भारी समर्थकों के साथ अपने निजी वाहन से धनबाद कोर्ट पहुचे थे.वर्ष 2013 में वारंटी राजेश गुप्ता को छुड़ाने व पुलिस की वर्दी फाड़ने के मामले में हाईकोर्ट ने सरेंडर करने का आदेश दिया था.उसी मामले में आज धनबाद न्यायालय में विधायक ने सरेंडर किया.रविवार की रात 9.30 बजे निचितपुर अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती हुए थे.चिकित्सको ने उसकी पुरानी बीमारी कोलाइटिस बताते हुए हाइर अस्पताल रेफर किया था.वे दुर्गापुर मिशन के लिए निकले थे और आज सुबह करीब 10.30 बजे वह कोर्ट में सरेंडर कर दिये.
Categories: