लोयाबाद:- सेन्द्रा मोड़ मे सोमवार की शाम करीब सात बजे एक मोटरसाइकिल और टेम्पु मे सीधी टक्कर हो गई। घटना मे मोटरसाइकिल सवार विजय चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया।उसके सिर मे गंभीर चोट आई है।घटना की सूचना पाकर लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। बताया जाता है कि शाम करीब सात बजे लोयाबाद से कतरास की ओर जा रही टेम्पु मे विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल मे सिधी टक्कर हो गई। घायल लोयाबाद सात नंबर का रहने वाला है।वही घटना के बाद टेम्पु चालक टेम्पु लेकर फरार हो गया। ।
Categories: