बेंगाबाद। बेंगाबाद पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब संचालक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है बताया जाता है बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुपी गांव के एक किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड के 91 बोतल जब्त किया गया है वही मौके पर धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर लुपी गांव के एक किराना दुकान में छापामारी की गई छापामारी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बरामद किया गया वहीं संचालक भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस के आगे नहीं चली और अंततः संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गई इधर इस मामले में बेंगाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 05/ 2023 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है तथा पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है। इधर इस छापामारी से अवैध अंग्रेजी शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है ।