संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी मे सड़क सुरक्षा माह की योजना के अंतर्गत आज यातायात पुलिस व एआरटीओ खीरी की संयुक्त टीम द्वारा पलिया बस स्टैंड मेला मैदान निघासन बस स्टैंड तिकुनिया बस स्टैंड पर यातायात जागरूकता के संबंध में चालक परिचालक से वार्ता कर मीटिंग की गई तथा एम परिवहन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई चालको को यातायात नियमो का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया
Categories: