धनबाद। धनबाद के ईस्ट बसूरिया दो नंबर निवासी मोहित कुमार के हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण जिला अध्यछ ज्ञान रंजन सिन्हा , राजगंज मंडल अध्य्छ रंजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीत सिंह, सुजीत सिंह, सुजीत गुप्ता अमरेश, अजय निषाद, नरेश महतो, किस्कू, आदि पहुंचे । मृतक मोहित कुमार के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। ज्ञान रंजन सिन्हा ने मोहित के परिवार वालो को न्याय दिलाने और उचित मुवआजा व रोजगार दिलाने तक साथ खड़ा रहने का भरोसा जताया।ज्ञान रंजन सिन्हा ने झरिया थानके दरोगा प्रमोद कुमार सिंह को बर्खास्त के लिए पार्टी पत्राचार करेगी। किसी भी थाना या पुलिस द्वारा न्याय मांगने व पीड़ित परिवार से ऐसा व्यवहार को भाजपा कभी बर्दास्त नही करेगी। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं और मोहित कुमार के परिजन को न्याय जल्द मील इसकी मांग करते हैं।