धनबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच कोविड – 19 का वेक्सीन लगाया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। सदर अस्पताल धनबाद में वेक्सीनेसन केंद्र पर आने वाले लोगों को राहत देने के लिए भाजपा किसान मोर्चा की ओर से सहायता शिविर लगाया गया है। धनबाद जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड – 19 का टीकाकरण को लेकर सेकड़ो लोग सदर अस्पताल आ रहे हैं। यहां आने वाले लोगों की सुविधा के लिए सहायता शिविर लगाया गया है। लोगों को पानी व अन्य सामग्री के साथ कोविड – 19 टीकाकरण को लेकर जानकारी दिया जा रहा है। मनोज कुमार गुप्ता ने मौके पर कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें और खुद के साथ अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें