37वां श्री विष्णु महायज्ञ मानस संत सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता तुषार शुक्ला

मितौली खीरी | विकासखंड मितौली क्षेत्र के खमरिया गांव में 37 वां श्री विष्णु महायज्ञ मानस संत सम्मेलन का आयोजन दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है जो कलश यात्रा का यज्ञशाला से ब्रह्म बाबा स्थान तक पैदल पदयात्रा के साथ किया गया जिसमें परम पूज्य स्वामी श्री विनीत जी महाराज द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवा कर सभी महिलाओं ने वहां से जलाभिषेक भरकर यज्ञशाला पहुंची इस मेले में विद्वानो के मुखारविंद से राम कथा की जीवन लीला के बारे में रसपान कराया जाएगा जिसमें विद्वान 7 जनवरी से 13 जनवरी को आचार्य श्री इंद्र कांत जी बाल व्यास श्री आशीष जी महाराज 9 से 10 जनवरी को साध्वी पूर्णिमा मिश्रा नैमिष धाम 10 से 12 जनवरी को श्री प्रवीण दिक्षित शाहजहांपुर 8 से 9 जनवरी को हरिओम बाजपेई लखनऊ 8 से 10 जनवरी को अनुराग बाजपाई लखनऊ 11 से 13 जनवरी तक आशीष महाराज बिठूर साध्वी कल्याणी जी लखनऊ आज विद्वानों द्वारा इस मेले में विद्वानों द्वारा मधुर मधुर वाणी से लोगों को आनंदित किया जाएगा यह मेला काफी समय से चलता चला रहा है जिसमें दूरदराज से काफी लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं इस अवसर पर पूर्व प्रधान चंद्रशेखर वर्मा विपुल पटेल यज्ञ जजमान राम अवतार मदन रामनरेश परमेश्वर महादेव प्रसाद वर्मा एडवोकेट सहित यज्ञ समिति एवं समस्त सम्मानित नागरिक व महिलाएं मौजूद रहीं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *