गया। शुक्रवार को ऑल इंडिया फेडरेशन आईफा के आवाहन पर बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ ने अपने क्षेत्र के सांसद विजय मांझी से मिलकर मांग पत्र सौंपा है जिसमें गया के सांसद विजय मांझी से मिलकर अपनी बातों को रखा है। सांसद ने आंगनबाड़ी सेविका को आश्वासन दिया है हम आपकी बातों को केंद्र तक पहुंचने पुरी कोशिश करेंगे और आपकी मांग जायज है जिसे मिलना चाहिए ,इस मांग पत्र सौंपने हेतु प्रतिनिधि मंडल के रूप में शामिल अनीता झा, मंजू कुमारी, कौशल किशोर ,कुमारी सुनीता , कुसुम कुमारी, रेखा कुमारी, सौदामनी कुमारी , आरफा परवीन शामिल थी
Categories: