पर्यावरण जनकल्याण सोसायटी के महासचिव ने मुख्यमंत्री से अवैध कटान की की शिकायत

संवाददाता तुषार शुक्ला

दक्षिण खीरी की वनरेंज गोला की बीट पश्चिमी मे मानको को दर किनार कर चल रहा हरिआली पर आरा।
वन दरोगा अजीत श्रीवास्तव ने बगैर परमिट आधा दर्जन शीशम वृक्षों का कराया कटान ?
गोला गोकर्णनाथ (खीरी) पर्यावरण जनकल्याण सोसायटी के महासचिव अशोक कुमार मुन्ना ने मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि दक्षिण खीरी वनप्रभाग की वनरेंज गोला की बीट पश्चिमी के ग्राम टीकापुर मेंएक खेत में खड़े शीशम के वृक्षों को वन दरोगा अजीत श्रीवास्तव ने लकड़ी ठेकेदार से मिलकर कटान कराया है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर गंभीर मामले की जांच व आरोपी वनदरोगा को निलंबित करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण खीरी वनप्रभाग की वनरेज गोला की बीट पश्चिमी के जंगल में का बड़े पैमाने पर कटान कराने के बाद इसकी जांच अभी लंबित है पर अब इस वनदरोगा ने ग्रामों में खड़ी हरियाली का सफाया कराना चालू कर दिया है।
बताते चलें कि ग्राम टीकापुर में लगभग आधा दर्जन से अधिक शीशम के वृक्ष खड़े थे इन वृक्षों को बगैर परमिट व वन विभाग की बगैर अनुमति के वनदरोगा अजीत श्रीवास्तव ने अपने नजदीकी लकड़ी ठेकेदार के माध्यम से कटवा कर जनपद के बाहर भिजवा कर बिक्री कराया है।
गौरतलब होकि जब इसकी शिकायत वनप्रेमियों ने वनरेंज अधिकारी गोला संजीव तिवारी से की जिसके बाद उन्होंने लकड़ी को बरामद करने व वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।वनदरोगा अजीत श्रीवास्तव ने वनरेंज अधिकारी गोला के निर्देश पर लकड़ी ठेकेदार पर कोई भी कार्रवाई नहीं करने व कागज की खानापूर्ति करने का प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ पत्रकार/ अशोक कुमार मुन्ना महासचिव पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के पदाधिकारी ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, वन मंत्री, प्रमुख सचिव वन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तर प्रदेश व वन संरक्षक लखनऊ मंडल लखनऊ, डी०एफ ओ० दक्षिण खीरी को रजि०पत्र भेजकर इस गंभीर मामले की जांच कराने व आरोपी वनदरोगा को निलंबित करने की मांग की है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *