संवाददाता तुषार शुक्ला
पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 06.01.2023 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सद्दाम पुत्र महबूब व 01 नफर बाल अपचारी को 01 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित बहद् ग्राम श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि वादी दीपक कुमार पुत्र राम भरोसे ग्राम पुरानी बस्ती बेलिहान थाना फूलबेहड़ जिला खीरी द्वारा स्वयं की उक्त मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 08/2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कराया था ।