कायम की मानवता की मिसाल इलाज हेतु 55000 रुपये की दी आर्थिक सहायता
संवाददाता तुषार शुक्ला
जलखीमपुर खीरी। नपद लखीमपुर खीरी के पलिया शहर के मोहल्ला बरबंडा निवासी गरीब ठेलिया चालक माखन के बेटे दिनेश का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया था जिसमे उसका एक हाथ व एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, ऐसे में डॉक्टरों ने भी पैर काटने की सलाह दे दी थी। इसकी सूचना जब मोहल्ले के लोगों ने विधायक रोमी साहनी जी को दी उस पर विधायक रोमी साहनी जी ने तुंरत उस गरीब को लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया और इलाज का खर्चा खुद उठाने का वादा करते हुये अस्पताल पहुँच कर तुरन्त 55000 रुपये देकर उसका इलाज शुरू करवाया। यह भी उम्मीद है कि अब शायद उसका पैर काटना नही पड़ेगा। इस मानवीय कार्य से क्षेत्रवासियों की हर मुसीबत में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले पलिया विधायक रोमी साहनी जी की प्रशंसा पलिया नगर के साथ ही पूरे क्षेत्र में हो रही है।