प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की विदाई

बेलागंज। प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की सेवानिवृत्त के बाद शिक्षकों और बीआरसी परिवार ने भावपूर्ण विदाई दी है।विदाई समारोह में बीडीओ कुन्दन कुमार और सीओ अजीत कुमार लाल भी शामिल हुए।कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामवरन साह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि साह बेलागंज में शिक्षक शिक्षिकाओं के समस्याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहें।इनके जैसे पदाधिकारियों की कमी हमलोगो को हमेशा खलेगी। विदाई समारोह में शिक्षकों ने सेवानिवृत्त पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर उन्हें विधिवत विदाई दी गई है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने किया है। इस समारोह में डीडीओ धनंजय सिंह, प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भारती,अनुमंडल सचिव प्रियंका कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतरी प्रखंड, सचिव खुर्शीद हैदर,अफरोज आलम,नवाब हसन,कुंदन कुमार, सुनील कुमार,राजेश कुमार,इंदु कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *