बिना पैसे से हमारा परिवार नहीं चल रहा – अंजनी दीक्षित

संवाददाता तुषार शुक्ला

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा किसानों के पास अब कर्ज लेने का भी कोई रास्ता नहीं है किसानों की कृषि प्रभावित हो रही है कार्य वसूली के लिए बैंक सहकारी समितियां साहूकार और बिजली बिल वसूलने के लिए बिजली विभाग बच्चों की फीस वसूलने के लिए विद्यालय किसानों को नोटिस दे रहे हैं हम यहां चीनी मिल बंद करने के लिए नहीं बैठे हुए हैं अपना पैसा मांगने के लिए बैठे हुए हैं बिना पैसे से हमारा परिवार नहीं चल रहा बिना डीजल के ट्रैक्टर नहीं चल सकता बिना मजदूरों के गन्ने की छिलाई नहीं हो सकती हम पैसा कहां से लाएं आधा सीजन व्यतीत हो गया उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य का भी निर्धारण नहीं किया यह दुर्भाग्यपूर्ण है किसानों का लाभकारी मूल्य ₹450 प्रति कुंतल घोषित किया जाए जब तक विलंब भुगतान पर चीनी मिलों से किसानों को ब्याज नहीं दिलाया जाएगा चीनी मिल मालिक समय से भुगतान नहीं करेंगे इसलिए आवश्यक है गन्ना एकता और कोर्ट के आर्डर का अनुपालन कराया जाए किसानों का ब्याज सहित गन्ना बकाया भुगतान कराया जाए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन का शुभारंभ हुआ है यह अनिश्चितकालीन चलेगा ना तो हम बंद कमरे में बढ़ता करना चाहते हैं नाही कागज पर समझौता करना चाहते हैं हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं है किसानों के खाते में बस बकाया गन्ना भुगतान भेज दिया जाए समय चाहे जितना लगे अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा किसानों को पुत्तू लाल अवस्थी शिव कुमार कश्यप कृष्ण कुमार यादव जागेश्वर प्रसाद भूप राम वर्मा राजेंद्र प्रसाद वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया इस मौके पर सरदार हरि सिंह सतनाम सिंह कर्म सिंह बलवंत सिंह राम नरेश वर्मा जसराम लाल वर्मा अतुल कुमार बाजपेई सेवक राम पंकज कुमार उपेंद्र सिंह कुलदीप कुमार रंजीत कुमार मौर्या धर्मेंद्र सिंह यादव रोहित असीम यादव इंद्रपाल नसीम रंजीत कुमार मौर्या कपिल वर्मा सुरेश चंद राम अवतार पैलवी संतोष कुमार मिश्रा अतुल कुमार शुक्ला डायरेक्टर राजीव शुक्ला चेयरमैन सुरेश चंद वर्मा कुलदीप कुमार मिश्रा कपिल वर्मा सहित बहुत से किसान उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *