लोयाबद। बाँसजोड़ा 12 नंबर में आग का दायरा आबादी को अपने चपेट में ले लिया।यहां के करीब एक दर्जन घरो में दरार पड़ गया है।तीन घर डेमेज हुआ है। बीसीसीएल कर्मी समसुद्दीन का घर का दीवार गिरा गया है।रामदेव महतो का घर के बाहर और भीतर जमीन और दीवार पर मोटी दरार है।दरवाजे पर जर्जरता झलक रही हैं।और मुरारी के घर मे भी दरार है। कॉलोनी के बाहर की जमीन धस गई है। बाहर भी कई जगह मोटी दरारे नजर आ रही है।जामिन धसने से रास्ता खराब हो गया है।खराब रास्ते मे गिरगर कॉलोनी के उमेश राउत घायल हो गया है।उसके चेहरे में जख्म के निशान दिख रहा है। उमेश राउत ने कहा कि रास्ते की जमीन धस गई है यही एक मात्र रास्ता है घर जाने के लिए दो दिन पहले पाने भरकर ला रहे थे कि मुंह के बल गिर पड़े चोट लग गई उमेश ने कहा कि हमे सुक्षित जगह घर दे दिया जाए हम चले जाएंगे। इस सब घटनाओं के भी कॉलोनी वासी चुप है।आबादी से एकदम करीब 10 मीटर पर इस इलाके में गैस रिसाव व आग करीब एक साल से धधक रही है।600/800 फिट के दायरे में अग्नि प्रभावित के तीनो ओर आबादी है।पूरब में पक्की सड़क है।और ठीक बीच यह आग व गैस फैल रहा है।दक्षिणी छोर पर आबादी को चपेट में लेना शुरू कर दिया है।इस भूधसांन से लोग भयभीत है,वाबजूद लोग चुप है।कोई कुछ कहने को तैयार नही है।गैर कर्मियों के संख्या ज्यादा है।इस जिस तीन घरो को अधिक नुकसान हुआ है।वे सभी बीसीसीएल कर्मी है।ग्रामीणों में एक ने कहा कि कर्मियों को लगता है कि जैसे ही,इस बात की शिकायत करेंगे,तुरन्त यहां से हटने का आदेश जारी हो जायेगा।और फिर ड्यूटी आने जाने में परेशानी बढ़ जाएगी,इसलिए चुप है,वही गैर कर्मियों ने कहा कि हम बेलड़गिया नही जाएंगे,पास के इलाके में सुरक्षित पुनर्वास, और रोजगार उपलब्ध करा दिया जाए,हमलोग यहां से चले जाएँगे।
जीएम के निरक्षण के बाद हुआ सर्वे।
इस आग पर काबू पाने के लिये जीएम अनुप राय का निरक्षण हुआ,9 दिसम्बर को जीएम ने तुरन्त ट्रेंचिंग प्रोजेक्ट पेपर तैयार करने को कहा,सर्वे भी हुआ,लेकिन अबतक जमीन पर कोई काम शुरू नही हुआ।