बेरमो संवाददाता/ राजेश मिश्रा
बेरमो। बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के वीआईपी रेस्ट हाउस में कोलियरी मजदूर कांग्रेस यूनियन के महामंत्री एवं लोकप्रिय नेता श्री रामेश्वर सिंह फौजी ने ढोरी क्षेत्र कमेटी का गठन किया जिसमें सीसीएल जोन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में फौजी जी को माला पहना कर एवं बुके देकर उनका कोयलांचल के धरती बेरमो में भव्य रुप से उनका स्वागत किया गया जिसमें ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष चंदन कुमार तिवार्ता ,उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी शेखावत अली, दिलीप कुमार तिवार्थ,
व महेश महतो सचिव प्रकाश कुमार, सहायक सचिव वीरेंद्र वर्मा, रामलाल बीपी, श्रीमती गंगा देवी ,संगठन सचिव राजू रेड्डी अजीत कुमार ,कोषाध्यक्ष अनूप कुमार चौधरी, सहित कार्यकारिणी सदस्य, कुलदीप प्रसाद, आशीष कुमार ,जितेंद्र कुमार, शिबू बावरी, वीरू महतो, लालमोहन सिंह, सुधीर कुमार ,रीता देवी, सोहराई लोहार, नारायण सिंह, शोभा देवी, कन्हाई रविदास ,धनंजय कुमार, शंकर कुमार, कमेटी में चुने गए जिसे कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महामंत्री श्री रामेश्वर सिंह फौजी ने सभी को माला पहनाकर सभी का स्वागत किया श्री फौजी ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के ढोरी बी एंड के और कथारा का क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा कहा कि सीसीएल प्रबंधन मजदूर विरोधी नीति एवं प्रबंधन और बिचौलियों के बीच मिलीभगत को हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे इस बैठक का संचालन विकास दास ने किया इस मीटिंग में मुख्य रूप से जहांगीर खान उपस्थित हुए मौके पर छोटे लाल शर्मा व गंगा देवी सहित दर्जनों कामगार एवं कोलियरी मजदूर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे