पत्रकार की हितो की रक्षा करना कोयलांचल पत्रकार संघ का सर्वप्रथम उद्देश्य – अध्यक्ष मुख्तार अहमद

धनबाद। कोयलांचल पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मो मुख्तार अहमद के नेतृत्व में धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को गुलदस्ता देकर नववर्ष की बधाई दिया। साथ ही भागाबांध ओपी प्रभारी राजीव कुमार तुरी द्वारा द्वेष की भावना को लेकर संघ के सदस्य कार्तिक वर्मा के साथ उनके परिजन पर झूठे मुकदमे में फसा दिया, जिसे लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा कर न्यायोचित जाँच की माँग की।

उक्त मामले को लेकर धनबाद एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पत्रकार निर्भीक होकर अपना कार्य करे। बिना जाँच के कोई भी थाना या ओपी प्रभारी किसी को गिरफ्तार नही कर सकता है। तत्काल उक्त मामले को ग्रामीण एसपी रेशमा रामेषण को प्रेषित कर जाँच का आदेश दिया।

संघ के अध्यक्ष मो मुख्तार अहमद ने एसएसपी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि कार्तिक वर्मा के मामले को लेकर दिए गए ज्ञापन पर एसएसपी ने ग्रामीण एसपी को जाँच के लिए आवेदन प्रेषित कर दिया है। अब उक्त मामला ग्रामीण एसपी देखेगे। श्री अहमद ने कहा कि पत्रकारो को किसी से भी डरने की जरूरत नही है, वो निर्भीक होकर पत्रकारिता करे। कार्तिक वर्मा हमारे सदस्य है। संघ कार्तिक वर्मा की लड़ाई में कोई कसर नही छोड़ेगी। जो भी व्यक्ति पत्रकारो के खिलाफ होगा संघ उसका पुरजोर विरोध करेगा, जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। पत्रकारो की हितों की रक्षा करना ही कोयलांचल पत्रकार का सवर्प्रथम उद्देश्य है।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा, सचिव असलम अंसारी, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, प्रवक्ता कमलेश सिंह, जगत नारायण पाठक, पूर्व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, समीम हुसैन, सीडी मिश्रा, सुनील सिंह, अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, चेतनारायण कुमार, जितेंद्र चौधरी, विनय सिंह, सतीश सिन्हा, सद्दाम हुसैन, मनोज यादव, साधु सिन्हा, बापी घोष, शशि मिश्रा, कृष्णा नोनिया, आदित्य नोनिया, इम्तियाज़ अंसारी, वसीम अंसारी, अरमान, मुकेश चौधरी, अहसान अंसारी आदि थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *