धनबाद / भुली। भुली डी ब्लॉक सेक्टर दो में घर बुला कर चाकूबाजी करने की घटना में कृष्ण कुमार नामक युवक घायल हो गया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि बीती रात कृष्ण कुमार को फोन कर रंगदारी की मांग की गई और गाली गलौज कर मिलने को बुलाया। अगले सुबह शुक्रवार को कृष्ण कुमार मोहित सिंह नामक युवक के घर डी ब्लॉक सेक्टर दो स्थित आवास पर पहुंचा तो मोहित सिंह ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें कृष्ण कुमार के हाथ व गर्दन पर चोट लगा। कृष्ण कुमार को आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया व बेहतर इलाज के लिए एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया गया।
पीड़ित कृष्ण कुमार के शिकायत पर भुली पुलिस ने आरोपी मोहित सिंह को उसके आवास के निकट से हिरासत में लिया व पूछताछ कर रही है।
आरोपी का कहना है कि कृष्ण कुमार पैसाउधार लिया था। उधार चुकाने की बात पर ही कृष्ण कुमार उसके घर पर आया था और चाकू भी उसी के पास था। हाथपाई में चाकू कृष्ण कुमार को लगा है।
फिलहाल भुली पुलिस घटना की जांच कर रही है।