सवाददाता गिरिडीह / रिंकु कुमार
गिरिडीह। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरूवार को त्रिदिवसीय बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग संपन्न हुआ। मौके पर उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा,दंत चिकित्सक सह पूर्व छात्र सौरभ कुमार तर्वे,सचिव डॉ पवन मिश्रा,विभाग संघसंचालक अर्जुन मिष्टकार, उमेश प्र सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। अंतिम दिन बालकों के बीच दौड़, कबड्डी,चित्रांकन,राइफल शूटिंग, तत्क्षण भाषण,कथाकथन,एकल गीत आदि की प्रतियोगिता संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि इन तीन दिनों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए।कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनकी कक्षा में उपलब्धि उनकी योग्यताओं को देखते हुए अपेक्षाकृत कुछ कम होती है। किंतु ऐसे वर्ग में उनके व्यक्तित्व की छिपी हुई प्रतिभा प्रदर्शित होती है। डॉ सिन्हा ने कहा कि बच्चों के प्रकृति प्रदत्त गुणों को मुखरित करना,उनके नए गुणों को पहचानना और सँवारने का कार्य ऐसे व्यक्तित्व विकास वर्ग में ही संभव है।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गई।आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टैगोर सदन रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत मिश्रा, नलिन कुमार,सरिता कुमारी एवं समस्त आचार्य दीदी का सराहनीय योगदान रहा।