बेंगाबाद। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय बेंगाबाद में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री की अध्यक्षता में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह का स्वागत माला पहनाकर किया गया, साथ ही उनकी उपस्थिति में प्रखंड कार्यकारिणी पदाधिकारी गण ,सदस्य गण का विस्तार करते हुए, पहली समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। संगठन मजबूती को लेकर जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के बीच आवश्यक टिप्स दिए और कांग्रेस को मजबूती के लिए गहन चर्चा किए। साथ ही प्रखंड कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ साथी द्वारा मो शमीम को 15 सूत्री कार्यक्रम का सदस्य नियुक्त होने पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल पांडेय, एवम अन्य द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया, वहीं दीपक पाठक को जवाहर बाल मंच जिला चेयरमैन नियुक्त होने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जैनुल अंसारी, उमेश तिवारी, पप्पू पांडेय, मो. मिनसार, अशोक यादव, क्यामुल हक, मो.हुसैन, मो आलम, मनोज गोस्वामी, बासदेव रविदास, मो. इदरीस, मधु मियां, यूसुफ अंसारी, संजय गोस्वामी समेत काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे ।