लोयाबाद कोलियरी कार्यालय मे सोमवार को जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) और प्रबंधन के बीच 16 सुत्री मांगो पर वार्ता हुई।वार्ता मे शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय ने मुख्य रूप से पीट वॉटर पम्प को बदलने,पांच नंबर के रात्री प्रहरी कर्मियो को सुरक्षा,आवासो का रख रखाव सहित अन्य मांग प्रबंधन के समक्ष रखा।करीब दो घंटे वार्ता करने के बाद प्रबंधन ने सभी मांगो पर सकरात्मक पहल करने की बात कही।बैठक मे प्रबंधन के तरफ से पीओ अवधेश कुमार,मैनेजर संतोष चौधरी अभियंता तरूण कुमार वही युनियन के जयप्रकाश पांडेय,विजय यादव,राजेन्द्र पासवान,बीएन पांडेय,मनोज कुशवाहा आदि मौजूद थे।
Categories: