लोयाबाद पुलिस ने रविवार को पुरुषों को प्रेम की जाल में फंसा कर ठगी करने वाले गिरोह के एक युवक को बांसजोडा बाजार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम विकास कुमार राय है। पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त गिरोह का एक सदस्य गडेरिया में आया हुआ है। पुलिस खबर मिलते ही हरकत में आ गई। एएसआई मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल गडेरिया की रवाना हो गया। पुलिस बांसजोडा बाजार पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आरोपी बाइक से आ रहा था। पुलिस को देख वह बाइक छोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने उसे दौडा कर धर दबोचा। पुलिस ने सुदामडीह निवासी गया चौधरी द्वारा 2020 में दर्ज कराई गई प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उसे एक महिला प्रेम जाल में फंसा कर लोयाबाद बुलाया। एक आवास में जब वह गया तो उसके साथ मारपीट की गई। कपड़ा खुलवा दिया गया और उसका विडियो बना लिया गया। विडियो को वायरल कर समाज में बदनाम कर देने की धमकी दे कर उससे ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया गया ।महिलाओं ने उसके एटीएम से बीस हजार रुपये निकाल लिए तथा पेटीएम से पांच हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया ।चौधरी उस समय किसी को जानता नहीं था इसलिए वह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस किया। पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी 2021 में पंकज राजगढ़िया की शिकायत पर सिराजुद्दीन और उसकी पत्नी पर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप का मामला दर्ज हुआ था।इस मामले में दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया था। सिराजुद्दीन को जब रिमांड पर ले कर उससे पुछताछ की गई तो उसने पुलिस को दिए कंफेशनल बयान में पहले घटी घटना में इन आरोपितों के शामिल होने की बात कही। जिसके बाद इन लोगों का नाम गया चौधरी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जोड़ दिया गया था ।मालूम हो कि 20 अक्टूबर को तीन थाने की पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दो अन्य फरार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है