बेंगाबाद। बेंगाबाद मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित चपुआडीह के समीप पिकअप भैन और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल में बैठे एक युवक की मौत हो गई जबकि उनके साथ मोटरसाइकिल में बैठे दूसरा युवक गंभीर तरह से चोटिल हुआ है। बताया जाता है कि देवघर जिले के बूढई थाना के अंतर्गत कोगडो धावटांड निवासी 22 वर्षीय स्टीफन बास्के और उनके चचेरे भाई कलेय टुडु गांव से मोटरसाइकिल में एक साथ बैठे ताडी से भरी गैलन लेकर गिरिडीह की ओर जा रहे थे विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से टकरा गया ।जिससे दोनों युवक लहूलुहान हो गए हालांकि ऐन मौके पर ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को सूचना दी सूचना पाते ही स्थानीय मुखिया मो. शमीम व झामुमो नेता मो जाकिर पहुंचे और इलाज के लिए दोनों युवक को सदर अस्पताल गिरिडीह भिजवाया। वही बेंगाबाद प्रशासन को जानकारी दिया गया। बेंगाबाद पुलिस को जानकारी मिलते ही बेंगाबाद पुलिस सदल बल के साथ पहुंचकर वाहन और छतिग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है !बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई कि मोटरसाइकिल में बैठे एक युवक का सर फट गया जबकि दूसरा युवक का पैर फैक्चर हो गया है ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गिरिडीह ले गया जहां डॉक्टरों ने इलाज की पूर्व ही 22 वर्षीय युवक स्टीफन बास्के की मौत होने की पुष्टि की है ।जबकि दूसरा युवक कलेय टुडु का अस्पताल में इलाज चल रही है।